नैनीताल। ताइक्वांडो खिलाड़ी मनीष कुमार ने अंतर्राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग 48 किलोग्राम में 2 सितंबर से 4 सितंबर तक मलेशिया में हुई आयोजित प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए स्वर्ण पदक जीतकर नैनीताल पहुंचने पर गांधी चौक तल्लीताल में परिवार और शहर के लोगों ने फूलों की माला पहनाकर और बैंड बाजे के साथ भव्य स्वागत किया।
मनीष ने बताया मलेशिया साइकिल प्रतियोगिता के लिए देश से लगभग 100 खिलाड़ी गए थे इसमें पूमसे में 60 और ताइक्वांडो खिलाडिय़ों और 40 फाइट में खिलाडिय़ों ने प्रतिभाग किया उन्होंने बताया स्वर्ण पदक जीतने के लिए 9 फाइट खेलनी पड़ी और सभी में सफलता मिली और स्वर्ण पदक देश के नाम किया और चैंपियन बेल्ट के लिए भी एक फाइट मैं दूसरे देश के खिलाड़ी को शिकस्त देकर चैंपियन बेल्ट अपने नाम की उन्होंने बताया इस प्रतियोगिता में थाईलैंड, मलेशिया, सिंगापुर, चाइना,जापान, फ्रांस, नेपाल, भारत,और साउथ कोरिया ,के खिलाडिय़ों ने प्रतिभाग किया था उन्होंने बताया अक्टूबर महा में वर्ल्ड ताइक्वांडो जनरेशन जी टू मैं वह पाकिस्तान खेलने जाएंगे उन्होंने कहा है यह सबसे बड़ी प्रतियोगिता होती है और इसमें ही इंटरनेशनल रैंकिंग वही जीत कर हासिल होती है।
अगर वहां प्रतियोगिता जीत ली तो रैंकिंग में वह अंतर्राष्ट्रीय ताइक्वांडो मे प्रतिनिधित्व करने का मौका मुझे मिलेगा उन्होंने बताया वह नैनीताल ताइकांडो क्लब कोच विनोद वैध के नेतृत्व में प्रशिक्षण ले चुके हैं और मलेशिया टूर्नामेंट के लिए कमलेश तिवारी सर द्वारा प्रशिक्षण दिया गया और हम सभी ताइक्वांडो के खिलाड़ी मलेशिया पंकज चौरसिया, शुभम सक्सेना, के नेतृत्व में मलेशिया गए थे। मनीष की कामयाबी पर लोग काफी उत्साहित नजर आए। मनीष ने भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए देश में नैनीताल और उत्तराखंड का नाम रोशन किया है। उनकी इस उपलब्धि पर शहर में खुशी की लहर है और लोग उनके परिवार के लोगों को बधाई और शुभकामनाएं दे रहे है इस दौरान मनीष ने बताया आपको बताते मनीष मंडल गीता मंडल के पुत्र हैं और वह सरोवर नगरी भारतीय शहीद सैनिक स्कूल मैं उन्होंने कक्षा 9 तक शिक्षक प्राप्त की है और अब ओपन स्कूल से आगे शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं मनीष बंगाली कॉलोनी सूखा ताल निवासी है। इस मौके पर महिला कांग्रेस अध्यक्ष नैनीताल भावना भट्ट, पूर्व सभासद कैलाश अधिकारी, नीलम, विक्की राठोर, विनोद परिहार, सहित अन्य दर्जनों लोगों ने स्वागत किया है।