नैनीताल। सरोवर नगरी के डीएसए ग्राउंड मल्लीताल से रोटरी क्लब के तत्वधान में भव्य स्वच्छता अभियान और पर्यावरण रैली का आयोजन किया गया। रैली में भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय केएनसीसी कैडेट्स और बैंड द्वारा लगभग शहर के सभी स्कूलों के 600 से अधिक छात्र छात्राओं ने स्वच्छता अभियान को लेकर जागरूकता रैली निकाली। रैली डीएसए ग्राउंड से पंत पार्क माल रोड होते हुए गांधी चौक पर समाप्त की गई। इस दौरान स्कूली छात्र छात्राओं ने हाथ में स्लोगन की तख्ती लेकर और स्वच्छता के नारे लगा कर लोगों को जागरूक किया। भारी वर्षा के कारण सफाई अभियान नहीं चलाया गया। प्रशासन के तत्वधान में
क्लीन उप वीक के तहत रोटरी क्लब के द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया। रोटरी क्लब के तत्वधान में स्वच्छता अभियान कार्यक्रम को सफल बनाने में एस 3 ग्रीन आर्मी , नासा और हिल्लदारी संस्थाओं का विशेष योगदान रहा इस कार्यक्रम की विशेषता यह रही कि सफ़ाई और पर्यावरण के प्रति जागरूकता का एक गहरा संदेश नैनीताल के सभी निवासियों को दिया गया। रोटरी क्लब पर्यावरण कमिटी के सह – चेयर मैन विक्रम स्याल ने बताया की आज पूरे शहर में स्कूली छात्र छात्राओं और संस्था के सदस्यों द्वारा नैनी झील के चारों ओर सफाई अभियान चलाकर लोगों को जागरूक करना था लेकिन खराब मौसम और वर्षा के चलते खाली रैली निकाली गई आगे सफाई अभियान चलाया जाएगा । इस मौके पर कार्यक्रम में पी डी जी सुभाष जैन , अध्यक्ष बबिता जैन ,उपाध्यक्ष जे के शर्मा एवं मनोज लामबा, सचिव नरेनदर लामबा , मीडिया प्रभारी सुमित खन्ना , प्रीत पाल आहूजा , वेद शाह, वीर सूरी, जीतेंदार शाह,मीरा स्याल,जे के शर्मा,हर प्रीत,आदि रोतरीयन उपस्थित रहे, साथ ही नासा के यशपाल रावत , योगेश साह , दीपक और सभी नासा संस्था के सदस्यों ने सक्रिय योगदान दिया। हिलदारी संस्था से ब्रिज ग्रीन आर्मी जय जोशी, कंचन जोशी, सुरेश चंद्रा, राजेंद्र प्रसाद, प्रियांशु, रवि कुमार, सुनील चंद्रा, ज्योति दुर्गापाल, प्रतिमा राठौर, पंकज आर्य,अजय कुमार, विशाल, किरन आर्य, तनिष्क जोशी, हर्षिता पाठक, सोनिया पांडे, सहित छात्र-छात्राएं और संस्था के अन्य सदस्य मौजूद थे। स्वच्छता रैली में सेंट जोसेफ कॉलेज के प्रधानाचार्य ब्रदर हेक्टर पिंटू और भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय के प्रधानाचार्य बिशन सिंह मेहता भी रैली में सम्मिलित हुए और लोगों से अपने अपने क्षेत्र में स्वच्छता अभियान चलाने की अपील की है।