हल्द्वानी। कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत पैदल यात्रा कर आदि कैलास पहुंचे। इस दौरान उन्होंने गौरीकुंड के भी दर्शन किए। इस बीच कमिश्नर रावत ने कहा कि आदि कैलास धार्मिक पर्यटन में रुचि रखने वालों के लिए स्वर्ग के समान है। आदि कैलास के दर्शन से सुखद अनुभूति होती है। समुद्र तल से 6191 मीटर की ऊंचाई पर स्थित आदि कैलास के लिए कुमाऊं मंडल विकास निगम कैलाश मानसरोवर की तरह ही यात्रा का संचालन करता है। आदि कैलास के महंत ने बताया कि आदि कैलास को छोटा कैलास भी कहा जाता है। यहां भी कैलास के समान ही पर्वत है और मानसरोवर झील की तर्ज में पार्वती सरोवर है। पार्वती सरोवर और गौरीकुंड में स्नान का विशेष महत्व है।