देहरादून। मौसम विभाग ने राज्य में अगले तीन से चार दिनों के बीच मानसून के पहुंचने का अनुमान लगाया है। दून में सुबह से बारिश हो रही है। प्रदेश के बाकी हिस्सों में बारिश होने से तापमान में गिरावट आई है। मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान के मुताबिक, 30 जून तक प्रदेश में बारिश, खराब मौसम को लेकर अलर्ट रहेगा। सोमवार को पिथौरागढ़, बागेश्वर, नैनीताल, चम्पावत जिलों में कहीं कहीं भारी बारिश का येलो अलर्ट है। बाकी पर्वतीय क्षेत्रों में आकाशीय बिजली चमकने, तीव्र बौछार पड़ने, तीस से चालीस किमी प्रति घंटा की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलने का अनुमान है। 28 को देहरादून, बागेश्वर, नैनीताल, बागेश्वर, पिथौरागढ़ में भारी बारिश का यलो अलर्ट है। 29 को देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चम्पावत, बागेश्वर व पिथौरागढ़ जिलों में कहीं कहीं भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। तीस को चमोली, नैनीताल, बागेश्वर, पिथौरागढ़ में कहीं कहीं भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि प्रदेश में मानसून अब दस्तक देने को है। अगले तीन से चार दिन में प्रदेश में दक्षिण पश्चिम मानसून के मानसून आने की पूरी संभावना है। प्रदेश में मानसून के आगे बढ़ने की अनुकुल परिस्थितियां हैं। अब पर्वतीय जिलों में बारिश को लेकर सतर्कता रखनी होगी। जब बारिश हो तो सफर पर आगे बढ़ने की बजाय सुरक्षित जगह पर ठहरना उचित रहेगा। वहीं रविवार को प्रदेश में पंतनगर, उत्तरकाशी, तपोवन, चमोली, कर्णप्रयाग, उखीमठ, नंदप्रयाग, लोहारखेत, टनकपुर, बागेश्वर आदि इलाकों में बारिश हुई। जिससे इन जगहों के तापमान में गिरावट आई है।