रुद्रपुर। सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर एक व्यक्ति ने परिजनों से 12 लाख की नगदी ठगी का मामला प्रकाश में आया। एएसपी से शिकायत करने के बाद पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक नरेन्द्र वर्मा पुत्र रामगोपाल आर्य निवासी ग्राम नन्हेड़ा, थाना नहटौर धामपुर जिला बिजनौर यूपी ने पुलिस को बताया कि उसकी पहचान कुमार गौरव उर्फ विशाल निवासी भूरारानी से हुई। एक दिन कुमार गौरव घर पर आया और कहा वह उसके बेटे की सरकारी नौकरी लगवा सकता है। उसके संबंध दिल्ली मैट्रो में बडे उच्च अधिकारियों से है। इसके लिए पन्द्रह लाख रूपये दे दो। पीडि़त के मुताबिक कहना है कि उसने गौरव पर विश्वास करते हुए उसे अलग अलग कुल 12 लाख रूपये दिये। कई महीनें बीत जाने के बाद भी किसी भी प्रकार की सरकारी नौकरी का कोई लेटर नहीं आया। तब उसने कुमार गौरव से सम्पर्क किया तो वह बार-बार बहाने बनाता रहा। जब उसने अपने पैसे वापसी के लिये कहा तो वह तिलमिला गया और कहने लगा कि अगर पैसे मांगे तो लाश का भी पता नहीं चलेगा और मुझे फोन नहीं करना। बताया कि बड़ी मुश्किल से कुमार गौरव ने कुछ रूपये तथा 5 लाख रूपये के दो चैक काट कर दे दिये। जिनका भुगतान आज तक नहीं हो पाया है। पीडि़त ने मामले में एएसपी से मदद की गुहार लगाई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सरकारी नौकरी के नाम पर धोखाधड़ी कर रुपये हड़पने के आरोप में मामला दर्ज कर लिया है।