लालकुआं। लालकुआं कोतवाली के बिंदुखत्ता क्षेत्र निवासी विविाहिता ने पड़ोसी सैन्यकर्मी पर नौकरी का झांसा देकर बलात्कार करने का आरोप लगाया है कहा कि बनाए गए अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर कई बार शारीरिक शोषण कर चुका है। कोतवाली लालकुआं में सैन्यकर्मी के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज हो गया है। बिंदुखत्ता पुलिस चौकी प्रभारी ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक वर्तमान में हल्द्वानी के लालडांठ रोड की एक कालोनी में अपने मायके में निवास कर रही विवाहिता ने स्ािानीय कोतवाली में तहरीर देते हुए कहा है कि उसका ससुराल बिंदुखत्ता के एक गांव में है। यहां उनके पड़ोसी सैन्यकर्मी रहता है। महिला के पति की घर के पास ही मोबाइल की दुकान है। पीड़िता अधिकांशतः दुकान पर बैठती थी। महिला का कहना है कि सैन्यकर्मी महिला से बात करने के अवसर तलाश रहा था। एक दिन उसने महिला से फोन पर बात की कि वह दुकान का व्यवसाय करना चाहता है, जिसके लिए उसे महिला का सहयोग चाहिए, दोनों परिवारों के बीच अच्छे संबंध थे इसलिए महिला ने उससे बात करना स्वीकार किया। जब महिला ने अपनी दुकान की सारी स्थििति फौजी को बताई तो उसने कहा कि यहा काम तो बेकार है इससे तो घर परिवार का चलना बहुत मुश्किल हो जाएगा।
उसने महिला से कहा कि तुम्हारी दुकान भी ठीक नहीं चल रही है क्यों न वह उसकी नौकरी लगवा दे। बताया कि कैंट एरिया में उसकी अच्छी पहचान है। वह पढ़ी लिखी भी है। वह उसकी नौकरी लगवा देगा। महिला का कहना है कि आर्थिक मदद के लिए वह युवक की बताई नौकरी करने के लिए राजी हो गई। इसके बाद फौजी ने उसे हल्द्वानी के नैनीताल रोड स्थित एक रैस्टोरेंट में बुलाया, उसने महिला से कहा कि वह इस प्रकरण में उसके नाम का खुलासा किसी से भी न करे। इस पर महिला बिना किसी को बताए रैस्टोरेंट पर चली गई। वहां फौजी ने कुछ सादे कागजों में उसके हस्ताक्षर लिए। ना नुकुर करने पर युवक ने कहा कि नौकरी के लिए हस्ताक्षर तो करने ही पड़ेंगे। कागजों में हस्ताक्षर लेने के बाद उसने जल्दी ही नौकरी लगाने की बात कहकर उसे घर भेज दिया। इसके बाद 23 जून को फौजी ने महिला को हल्द्वानी में ऑन लाइन इंटरव्यू के बहाने बुलाया। महिला अपनी बेटी को लेकर एक होटल में पहुंच गई। सैन्यकर्मी ने खाने के सामान व कोल्ड ड्रिंक लाया था। पीड़िता का कहना है कि कोल्ड ड्रिंक पीने के बाद उसे चक्कर आने लगे और उसकी नजर धुधली होने लगी। महिला को याद है कि फौजी ने उसके साथ छेड़छाड़ की। इसके बाद वह बेहोश हो गई। इसके बाद अगली सुबह जब उसकी नींद खुली तो उसने अपने आप को निर्वस्त्र पाया। सामने उसकी बेटी को लेकर खड़ा फौजी अपने मोबाइल से उसकी फोटोज उतार रहा था। फोटो लेने से मना करने पर उसने धमकी दी कि अगर उसने यह बात नहीं मानी तो वह वीडियो और फोटोज इंटरनेट पर डाल देगा। महिला घटना के बाद बच्ची को लेकर सीधे मायके चली गई । आरोप है कि वीडियो और फोटोज का डर दिखा कर महिला से कई बार शारीरिक संबंध बनाए। बीती रात महिला अपने पति के साथ कोतवाली लालकुआं पहुंची और पुलिस को तहरीर सौंपी। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर सैन्यकर्मी के खिलाफ आईपीसी की धारा 376, 504 व 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।