हल्द्वानी। उत्तराखंड हल्द्वानी, नैनीताल सहित आसपास के क्षेत्रों समेत पहाड़ के कई हिस्सों में आज भूकंप के झटके महसूस किए गए। मंगलवार की दोपहर 2:30 पर भूकंप का झटका महसूस किया गया। जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार भूकंप का केंद्र नेपाल में 10 किलोमीटर की गहराई पर था। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.9 मेग्नीट्यूड मापी गई है। आपदा प्रबंधन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार भूकंप से किसी तरह का नुकसान की सूचना नहीं मिली है।