हल्द्वानी। बीते रोज देहरादून स्थित उत्तराखंड तकनीकी विश्व विद्यालय में शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समारोह का शुभारंभ माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी तथा कैबिनेट मिनिस्टर सुबोध उनियाल डायरेक्टर जनरल यू कॉस्ट प्रोफेसर दुर्गेश पंत प्रोफेसर ओंकार सिंह वाइस चांसलर यूटूयू रजिस्टार यूटूयू प्रोफेसर आरपी गुप्ता द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया।
इस शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन दिव्य हिमगिरी यूकोस्ट उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय देहरादून द्वारा किया गया। इस शिक्षक सम्मान समारोह में उत्तराखंड के विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने वाले लगभग 35 टीचर्स को इस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।इस शिक्षक सम्मान समारोह में माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा डॉ. तरुण कुमार को नैनीताल जिले से टीचर ऑफ द ईयर 2022 अवार्ड से नवाजा गया आपको बता दें कि डॉ. तरुण कुमार एम आई ई टी कुमाऊं हल्द्वानी में कार्यकारी निदेशक तथा सहायक प्राध्यापक के पद पर कार्यरत है। इससे पूर्व भी शिक्षा के क्षेत्र में उनके द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए उन्हें एक्सीलेंस इन रिसर्च अवॉर्ड तथा यंग साइंटिस्ट अवार्ड से भी नवाजा जा चुका है। डॉ. तरुण ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने परिवार और गुरुजनों को दिया। डॉ. तरुण के इस अवार्ड से नवाजे जाने पर संस्थान के सभी शिक्षकों तथा विद्यार्थियों में खुशी का माहौल है तथा संस्थान के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. बहादुर सिंह बिष्ट ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की तथा उनकी इस सफलता पर उन्हें शुभकामनाएं दी।