नैनीताल। बीते रोज रविवार को सेंट जोसेफ कॉलेज के छात्र देव बावड़ी ने जे ई ई एडवांस में सफलता हासिल कर स्कूल माता-पिता और नैनीताल का नाम रोशन किया है। बता दे देव ने जे ई ई एडवांस में 5190 वी रैंक हासिल की है। इस वर्ष इंटरमीडिएट में उन्होंने 97.5अंक हासिल किए तथा हाई स्कूल में 96.8अंक हासिल किए। देव श्री रामसेवक सभा के महासचिव और व्यापारी जगदीश बावड़ी के पुत्र है उनकी माता पुष्पा बावड़ी गृहिणी है तथा उनकी बहन गुरुग्राम से एम बी ए कर रही है। देव ने सफलता पहली बार में हासिल की तथा कोई कोचिंग नही की है। देव ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने दादा जी स्वर्गीय दादी के साथ अपने गुरुजनों ,माता पिता चाचा चाची तथा यूट्यूब को दिया है। उनकी कामयाबी पर उनके परिवार और देव को लोग बधाई और शुभकामनाएं दे रहे हैं और देव की उज्जवल भविष्य की कामना कर रहे हैं।