नैनीताल। जिलाधिकारी के निर्देश पर शहीद मेजर राजेश अधिकारी राजकीय इंटर कॉलेज के छात्रावास में शिफ्ट किए जा रहे जिला खाद्य पूर्ति कार्यालय के आदेश का अब अभिभावक संघ ने विरोध करना शुरू कर दिया है। बीते रोज सोमवार को अभिभावक संघ ने नैनीताल विधायक सरिता आर्या को ज्ञापन देकर हॉस्टल में कार्यालय शिफ्ट ना कराने की मांग की। विधायक को ज्ञापन देने पहुंचे अभिभावक संघ अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद का कहना है कि जी आई सी स्कूल आपदाग्रस्त क्षेत्र के रूप में चिह्नित है। जिस वजह से स्कूल के छात्रों को जीजीआईसी स्कूल में और कुछ छात्रों को टीन शेड में शिफ्ट करने का फैसला किया है। जिस पर रोक लगाते हुए स्कूल के सभी छात्रों को स्कूल के हॉस्टल में शिफ्ट करते हुए जिलाधिकारी द्वारा लिए गए फैसले पर रोक लगाई जाए। क्योंकि जीजीआईसी स्कूल में सीबीएसई जबकि जीआईसी स्कूल में उत्तराखंड बोर्ड के माध्यम से पढ़ाई होती है ऐसे में छात्रों की पढ़ाई बाधित होगी। ज्ञापन देने वालों में रमेश चंद्र, नवीन खनी, मोहन सिंह, दिनेश मोहन सोनकर, रतन सिंह बिष्ट समेत अन्य अभिभावक मौजूद रहे।