देहरादून । मौसम विभाग ने दो दिन राज्य के पर्वतीय इलाकों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। प्रभावित इलाकों में भूस्खलन और चट्टान गिरने का खतरा बताते हुए एहतियात बरतने की सलाह दी है। उत्तराखंड में भारी बारिश मुसीबत बनती जा रही है। बारिश के बाद भूस्खलन से बदरीनाथ हाईवे बंद हो गया है। हाईवे बंद होने से जगह-जगह यात्री फंस गए हैं। प्रशासन द्वारा बंद सड़काें को खोलने का काम किया जा रहा है, लेकिन खराब मौसम बाधा बना हुआ है। बारिश की वजह से पुल टूटने और भूस्ख्लन की वजह से 146 सड़कों पर यातायात ठप है। सड़कों को खोलने के लिए 235 जेसीबी लगाई गई हैं।
मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार, 13 जुलाई को देहरादून, उत्तरकाशी, नैनीताल, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश के आसार हैं। वहीं 14 जुलाई को बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है। 15 और 16 को भी पर्वतीय इलाकों में बारिश के आसार हैं, लेकिन मौसम विभाग ने कोई अलर्ट जारी नहीं किया है। वहीं मंगलवार को ऊखीमठ में 19, विकासनगर में 13.5 और केदारनाथ में पांच एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई।