कुमाऊं। हल्द्वानी शहीद पार्क में कारगिल शौर्य दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। नैनीताल में दर्शन घर पार्क में शहीद मेजर राजेश अधिकारी सहित अन्य शहीदों को याद किया गया। रुद्रपुर में विधायक शिव अरोरा पुलिस लाइन स्थित अमर जवान स्मारक पहुंचकर शहीदों को नमन किया। हल्द्वानी में मेयर डॉ. जोगेन्दर पाल सिह रौतेला, जनरल सेनि आई.जी.एस बोरा, स्टेशन कमाण्डर कर्नल अमित मोहन, ब्रिगेडियर सेनि बीपी जोशी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट, अपर जिलाधिकारी अशोक जोशी, एसपी सिटी हरबंस सिह, मुख्य नगर आयक्ुत पंकज उपाध्याय, सैनिक कल्याण अधिकारी ले.कर्नल सेनि जीएस बिष्ट, सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिह, उपजिलाधिकारी मनीष कुमार व पूर्व सैनिकों व शहीद सैनिकों की वीर नारियों ने शहीद पार्क में आयोजित कार्यक्रम में कारगिल शहीदों के स्तंभ पर पुष्पचक्र अर्पित किए तथा दो मिनट का मौन रख कारगिल शहीदों को श्रद्धांजलि दी। शौर्य दिवस कार्यक्रम में शॉल ओढ़ाकर कारगिल शहीद सैनिकों की वीर नारी जयंती देवी पत्नी लांसनायक रामप्रसाद, अनिता भण्डारी पत्नी लां.नायक सेना मेडल, चन्दन सिंह, लीला देवी पत्नी नायब सूबेदार बलवंत सिंह, जानकी देवी पत्नी नायक भूपेन्द्र सिंह, उमा जोशी पत्नी सिपाही मोहन सिंह, जानकी देवी पत्नी नायक मोहन सिंह, चन्द्रकला नायक शौर्यचक्र, चन्दन सिंह एवं सिपाही मोहन जोशी के भाई गणेश जोशी साथ ही आपरेशन विजय मे घायल सैनिक हवलदार सेनि. बहादुर पाल सिंह, नायक सेनि कैलाश चन्द्र तथा सिपाही कृष्ण बहादुर राणा को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ले.कर्नल सेनि. जीएस बिष्ट ने बताया कि भारतीय इतिहास का यह वो महत्पूर्ण दिन है भारतीय सेना ने आपरेशन विजय संचालित कर आज से 23 वर्ष पूर्व ये महान उपलब्धि हासिल की थी। ब्रिगेडियर सेनि, बीपी जोशी ने कहा कि हमारे देश की अखण्ड़ता और सम्प्रभुता को अक्षुणण रखने में भारतीय सैनिकों के शौर्य, पराक्रम और साहस की अहम भूमिका है। कार्यक्रम में केवीएम पब्लिक स्कूल हीरानगर, राजकीय बालिका इन्टर कालेज हल्द्वानी, खालसा नेशनल बालिका इन्टर कालेज, दोर्ण पब्लिक स्कूल नवाबी रोड एवं नैनीवैली स्कूली बच्चों द्वारा देश भक्ति गीतों का रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। निबंध प्रतियोगिता में प्रथम प्रतिष्ठा बिष्ट दून पब्लिक स्कूल, ़िद्वतीय चेतना देऊपा, दीक्षांत इन्टरनेशरल स्कूल तथा तृतीय पूजा कबड्वाल राजकीय इन्टर कालेज लामाचौड रही। कार्यक्रम कर्नल सेनि. डीएस बिष्ट, कर्नल सेनि बीडी काण्डपाल,कर्नल सेनि एमएस चौहान, मेजर सेनि बी.एस रौतेला, कैप्टन सेनि पीएस भण्डारी, कैलाश चन्द्र, एस बिष्ट, एनएस बोरा, जेएस बोरा, हरीश कुमार, के अलावा एसएसपी हरबंस सिह,प्राचार्य एनएस बनकोटी आदि लोग मौजूद थे। संचालन कैप्टन सेनि. पुष्कर सिंह भण्डारी द्वारा किया गया।
नैनीताल में कारगिल दिवस के मौके पर दर्शन घर पार्क में शहीद मेजर राजेश अधिकारी सहित अन्य शहीदों को याद किया गया। इस मौके पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके बलिदान को याद किया गया। एनसीसी के अधिकारियों व कैडेट्स द्वारा शहीद मेजर राजेश अधिकारी को याद किया। इस मौके पर कर्नल अजय सिंह, कर्नल एसबी मलागी, सूबेदार मेजर ललित मोहन, सूबेदार किशन सिंह, एचसीएच बिष्ट, सीएच एम मनोहर सिंह, सुरेश भट्ट, 79 एनसीसी के कैडेट मौजूद रहे।
रुद्रपुर में विधायक शिव अरोरा ने कारगिल युद्ध में शहीद हुए भारतीय सशस्त्र बलों के अदम्य साहस और बलिदान को याद कर श्रद्धाजंलि अर्पित कर नमन किया। विधायक शिव ने कहा कि बहादुरी से कारगिल युद्ध मे दुश्मनों को खदेड़कर तिरंगा लहराने वाले शहीद वीर जवानों को ह्रदय से नमन करता हूं। यह दिन गौरवान्वित होने के साथ ही हमारे जवानों की वीरता का स्मरण कर उसका सम्मान करने का दिन है। जिन्होंने माँ भारती के रक्षा के लिये अपने प्राणों का बलिदान दिया। कारगिल दिवस हमारे लिये एक प्रेरणा हैं। इस दौरान डीएम युगल किशोर पन्त, एडीएम जय भारत सिंह, एसडीएम प्रत्यूष सिंह, एडिशनल एसपी अभय सिंह, कोतवाल विक्रम राठौर, सैनिक कल्याण परिषद के अध्यक्ष खड़क सिंह कार्की आदि लोग मौजूद रहे।