रुडकी । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि ड्रोन टेक्नोलॉजी का महत्व आने वाले समय में और बढ़ेगा। राज्य सरकार अपने स्तर से इस तकनीक को लेकर सुविधा उपलब्ध करा रही है। रुड़की के रामनगर इंडस्ट्रियल एरिया में उत्तराखंड की पहली ड्रोन फैक्ट्री का मुख्यमंत्री ने उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ड्रोन टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में भारत को नंबर वन बनाना चाहते हैं।
उद्योग उसी के अनुरूप काम करें। सरकार अपने स्तर से जरूरी मदद देगी। सीएम ने ड्रोन टेक्नोलॉजी के सामाजिक क्षेत्र में उपयोग को लेकर आम जनता से सुझाव आमंत्रित किए। सीएम बोले, जो सुझाव लागू करने योग्य होंगे उन्हें सरकार लागू करेगी। आपदा प्रबंधन में ड्रोन की अपनी अहम भूमिका है।