हल्द्वानी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कल शुक्रवार को जनपद भम्रण पर आ रहे हैं। यह जानकारी देते हुए डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया कि मुख्यमंत्री धामी बनबसा चम्पावत से दोपहर दो बजे प्रस्थान कर दोपहर 2ः40 बजे गौलापार हैलीपैड पहुंचेंगे। सीएम अपराह्न 2ः35 बजे से 3ः45 बजे तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से नगर निगम हल्द्वानी के लिए की गई घोषणा के क्रियान्वयन व प्रगति की समीक्षा करेंगे। बैठक सर्किट हाउस काठगोदाम में होगी। 03ः45 बजे वह सर्किट हाउस से कार से प्रस्थान कर चार बजे एमबी इण्टर कॉलेज के मैदान में आयोजित श्रीमद्भगवत कथा श्रवण समारोह में प्रतिभाग करेंगे। सायं 4ः45 बजे एफटीआई हैलीपैड से खटीमा के लिये प्रस्थान करेंगे। डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि बैठक में समय से पहुंचे।