चंपावत। किरोड़ा नाला आने से चार घंटे तक पूर्णागिरि धाम की यात्रा बाधित रही। स्कूली बच्चों और ग्रामीणों को नाले का जलस्तर कम होने का इंतजार करना पड़ा। वहीं इस दौरान कुछ वाहन भी नाले के दोनों तरफ फंसे रहे। करीब नौ बजे बाद नाला कम होने से लोगों ने राहत की सांस ली। बीते मंगलवार को पहाड़ में हुई मूसलाधार बारिश से किरोड़ा नाला उफान पर रहा। इस वजह से सुबह करीब पांच बजे से नौ बजे तक चार घंटे पूर्णागिरि मार्ग बंद रहा। बूम चौकी प्रभारी सोनू बोहरा ने बताया कि चार घंटे बाद पानी कम होने पर आवागमन हो सका।