टनकपुर। शारदा नदी में डूबे अधेड़ का 24 घंटे बाद भी सुराग नहीं लग सका। एसडीआरएफ और गोताखोर की टीम लगातार सर्च अभियान में जुटी हुई है। बीते शुक्रवार को चौड़ाकोट, सूखीढ़ाग निवासी 55 वर्षीय शंकर दत्त पाठक पुत्र स्वर्गीय रूप देव पाठक बूम में अपने किसी रिश्तेदार के यहां दाह संस्कार क्रियाक्रम में सम्मिलित होने आया था। बूम चौकी इंचार्ज हरीश प्रसाद ने बताया कि शारदा नदी में स्नान के दौरान अचानक शंकर का पैर फिसल गया।