पिथौरागढ़ । भारी बारिश के अलर्ट के बाद जिले के एक से लेकर बारहवीं तक के सभी सरकारी व निजी स्कूलों में अवकाश रहेगा। मौसम विज्ञान विभाग की ओर से जारी अलर्ट को देखते हुए डीएम ने यह आदेश दिया है। इसके अलावा आंगनबाड़ी केंद्र भी बंद रहेंगे। लेकिन शिक्षकों और कर्मचारियों को ड्यूटी पर जाना होगा। जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी ने चम्पावत के समस्त शासकीय अशासकीय विद्यालयों में दिनांक 9 जुलाई को कक्षा 1 से कक्षा 12 तक संचालित समस्त शैक्षिक संस्थाओं एवं समस्त आंगनबाड़ी केंद्रों में एक दिवसीय अवकाश घोषित किया है।
शुक्रवार को प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार यानि आज जिले भर के स्कूलों व आंगनबाड़ी केंद्रों में एक दिवसीय अवकाश रहेगा। दरअसल मौसम विज्ञान विभाग ने नौ जुलाई को भारी बारिश की संभावना जताई है। इसे देखते हुए डीएम डॉ. आशीष चौहान ने एकदिवसीय अवकाश की घोषणा की है। स्कूलों में छात्र-छात्राएं तो नहीं आएंगे, लेकिन शिक्षकों व अन्य कर्मचारियों को रोजाना की तरह विद्यालय पहुंचना होगा। प्रशासन की ओर से जारी आदेश में शिक्षकगण और कर्मचारियों को अपने-अपने कार्यालय में उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं।