उत्तराखंड। देहरादून में जीएमएस रोड पर सुबह दो जगह पर दर्दनाक सड़क हादसे हो गए। दोनों हादसों में दो छात्रों समेत चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। उधर उत्तराखंड के त्यूनी में रविवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। उत्तरकाशी से सेब लेकर जा रहा बोलेरो पिकअप वाहन खाई में गिर गया। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। पंतनगर क्षेत्र में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अस्पताल में चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उत्तर प्रदेश के बिजनौर में आज सुबह नजीबाबाद क्षेत्र में भीषण हादसा हुआ। यहां हरिद्वार से फर्रुखाबाद जा रहे श्रद्धालुओं के कार और रोडवेज बस से आमने सामने भीषण टक्कर हो गई। घटना में चार श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई जबकि अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। इटावा जिले के इकदिल थाना क्षेत्र में भीषण सड़क हादसा हुआ। जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई।