हल्द्वानी। एनजीओ द्वारा संचालित की जा रही कूड़ा निस्तारण गाड़ियों से चोरों ने बैटरियां चोरी कर ली। मामले में पुलिस को तहरीर सौंपी गई है। पुलिस को सौंपी तहरीर में आशा आदर्श महिला विकास समिति की संचालिका फॉरेस्ट कंपाउंड हीरानगर निवासी भगवती रावत ने कहा है कि संस्था के वाहन कूड़ा निस्तारण के लिए संचालित होते हैं। जो फॉरेस्ट कंपाउंड में ही खड़े रहते हैं। बीती 28 अक्टूबर की रात चोरों ने कूड़ा निस्तारण वाहन संख्या यूके 04सीए-8095 व यूके04सीबी-3287 से दो बैटरियां चोरी कर ली। घटना का पता तब चला जब चालक वाहन को स्टॉर्ट करने लगे। मामले में पुलिस से कार्रवाई की गुहार लगाई गई है।