रुद्रपुर। पावन नवरात्र के अष्टमी दिवस पर निकटवर्ती ग्राम फौजी मटकोटा में गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी ग्रामीणों ने विशाल मां भगवती जागरण का आयोजन किया। जिसका शुभारंभ भाजपा नेता व वरिष्ठ समाजसेवी भारत भूषण चुघ ने मंत्रोचारण के बीच मां की पावन ज्योत प्रज्ज्वलन कर किया। आयोजन कमेटी ने चुघ का माल्यार्पण कर व शाल ओढ़ाकर स्वागत किया। इस मौके पर उन्होंने श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि मां भगवती की न सिर्फ भारत में बल्कि विश्व के कई देशों में अलग अलग रूपों में पूजा अर्चना की जाती है। मंगलकारी मां भगवती हमेशा अपने भक्तों के दु:ख संकट दूर कर उनकी झोलियां खुशियों से भरती है। हम सभी को प्रतिदिन मां भगवती की आराधना अवश्य करनी चाहिए। चुघ ने प्रत्येक वर्ष नवरात्र पर्व पर मां भगवती जागरण का आयोजन करने पर आयोजन कमेटी की सराहना करते हुए कहा कि इसका शुभ फल सम्पूर्ण क्षेत्र को मिल रहा है। जागरण में डंपी एंड पार्टी के भजन गायक कलाकारों ने सारी रात सुंदर भजनों की प्रस्तुति कर मां भगवती की महिमा का गुणगान किया। उन्होंने सर्वप्रथम गुरु वंदना, गणेश वंदना, मां का आह्वान,फूलों की वर्षा के भजन गाकर जागरण की शुरुआत की जिसकी बाद भजनों की धुन में भक्ति में मग्न होकर श्रद्धालु झूमते गाते व तालियां बजाकर नाचते रहे। प्रात: काल आरती के पश्चात प्रसाद वितरित किया गया। इस मौके पर ज्ञान सिंह चौहान, जगसोरन मलिक, केशव शर्मा, अवध धामा, धीरज मलिक, अनिल रावत, श्याम सिंह चौहान, श्यामवीर गिरी, गिविन चौधरी, हरेंद्र बामल, अमित गौड़, नमन चुघ, शेखर विश्वास समेत सैकड़ों की संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद थे। ज्ञान सिंह चौहान, जगसोरन मलिक, केशव शर्मा, अवध धामा, धीरज मलिक, अनिल रावत, श्याम सिंह चौहान, श्यामवीर गिरी, गिविन चौधरी, हरेंद्र बामल, शेखर विश्वास समेत अन्य लोग मौजूद थे। अष्टमी के पावन पर्व पर फौजी मठ कोटा के मां संतोषी मंदिर में ज्योत प्रज्वलित करके कमेटी के पदाधिकारियों के साथ मां के जागरण का शुभारंभ किया।