अल्मोड़ा। सोबन सिंह जीना परिसर अल्मोड़ा के आगामी 24 दिसंबर को होने जा रहे छात्रसंघ चुनाव के लिए सोबन सिंह जीना परिसर अल्मोड़ा में उम्मीदवारों ने जमकर प्रचार किया। इस दौरान एनएसयूआई प्रत्याशी उपाध्यक्ष पद पर छात्रा रूचि कुटौला ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ रैली निकाली और ताक़त दिखाई। इस दौरान रूचि को मिल रहे समर्थन को देखने के बाद जीत को लेकर आश्वस्त दिखाई दे रहे हैं। उनके साथ कई जनप्रतिनिधि संगठन भी जुड़े हैं।