देहरादून। देहरादून के राजपुर क्षेत्र के काठ बंगला बस्ती में सोमवार तड़के घर ढह गया। मलबे में दबने की सूचना पर एसडीआरएफ मौके पर पहुंची और रेस्क्यू शुरू किया। जिलाधिकारी सोनिका घटनास्थल पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य का जायजा ले रही हैं। संबंधित अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। राहत एवं बचाव दल मौके पर सिटी मजिस्ट्रेट कुसुम चौहान ने बताया कि मलबे में संगीता पत्नी दिनेश, दिनेश की बहन लक्ष्मी और दिनेश के बच्चे मलबे में दब गए। तत्काल जेसीबी से मलबा हटाने का काम शुरू किया गया। रेस्क्यू के बाद एक बच्चा सहित दो महिला की दबने से रेस्क्यू टीम द्वारा तीनों की बॉडी रिकवर कर ली गई है।