नैनीताल। रामनगर से नैनीताल बाइक पर बच्चों को मिलने आ रहे पीलीभीत के युवक की बाइक रपटने से मौत हो गई। होटल कर्मचारियों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजने के साथ परिजनों को हादसे की सूचना दे दी है। मल्लीताल थाने के एसएसआई दीपक बिष्ट ने बताया कि रात करीब दो बजे गुरदीप सिंह (30) पुत्र बलकार सिंह, निवासी मेहचन्नी, पीलीभीत उत्तर प्रदेश, रामनगर से नैनीताल आ रहा था। युवक बाइक सड़क किनारे बिजली के पोल से जा टकराकर बेहोश हो गया। ड्यूटी पर तैनात होटल कर्मचारियों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे 108 की मदद से बीडी पांडे जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया कि युवक के परिजनों को सूचना दे दी गई है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है। पता चला है कि युवक की पत्नी व बच्चे नैनीताल में ही रहते थे। गुरदीप रामनगर के किसी रिजॉर्ट में काम करता था और देर रात अपने परिवार से मिलने नैनीताल आ रहा था।