- दिल्ली से आने वाली ट्रेन की चपेट में आने से मौत का कारण बताया जा रहा
रुद्रपुर। बीती रात एक युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना करने के बाद शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस के मुताबिक चौकी आदर्श कालोनी क्षेत्र आदर्श इंदिरा बंगाली कॉलोनी निवासी 20 साल का शंकर रविवार रात सिंह कॉलोनी स्थित रेलवे क्रासिंग से होकर कहीं जा रहा था। इसी बीच वह दिल्ली से लालकुआं की ओर आ रही ट्रैन की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के दौरान मौके पर आसपास के लोगों का जमावड़ा लग गया। इसी बीच किसी ने घटना की सूचना पुलिस को दी। इस पर चौकी प्रभारी दिनेश कुमार पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटना की जानकारी ली। साथ ही मृतक के परिजनों को मामले से अवगत कराया। इसके बाद पुलिस ने शव को पंचनामा की कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम को भेज दिया है। बताया जाता है कि ट्रेन चालक को हादसे का एहसास हुआ इसकी सूचना गेट कीपर को सिग्नल देकर दी थी। मौके पर मौजूद कुछ युवकों का कहना था कि युवक परेशान लग रहा था। चौकी प्रभारी ने बताया कि मामला आत्महत्या का लग रहा है। फिलहाल घटना की जांच की जा रही है। उधर परिवार में कोहराम मचा हुआ है।