हल्द्बानी, नैनीताल रोड स्थित शहीद पार्क में सर्व प्रथम शहीद की प्रतिमा पर माल्यार्पण और मोमबत्ती प्रज्वलित कर डा रेनू शरण ने कहा .स्वतंत्र भारत के सभी देशवाशियों के लिए एक महत्वपूर्ण दिवस है।भारत के प्रत्येक वर्ष26 जुलाई को यह दिवस मनाया जाता है इस दिन भारत पाकिस्तान की सेना के बीच कश्मीरी के कारगिल जिले में मई 1999 मे पहली बार युद्ध हुआ और 60 दिन चला 26 जुलाई 1999 में आज ही के दिन समाप्त हुआ। इस युद्ध में भारत की विजय हुई।युद्ध में हमारी भारतीय सेना में शहीद हुए वीरों के सम्मान में यह दिवस मनाया जाता है।इस मौके पर मोर्निंगवोक क्लब के अध्यक्ष तथा वरिष्ठ हरिश पांडे, एक समाज श्रेष्ठ समाज के अध्यक्ष योगेंद्र साहू ,पूजा लटवाल सहित शहर के अन्य सम्मानित जन मौजूद रहे तथा सभी सम्मानित जन ने मोमबत्ती की ज्योति प्रज्वलित कर भारत माता की जय ,भारत माता की रक्षा में शहीद हुए वीरों की जय का उद्घोष कर शत् शत् नमन कर श्रद्धांजलि दी।