- दो थानों की सीमा में फंसीं पंचनामा की कार्रवाई,एसओ दिनेशपुर को नहीं है घटना की जानकारी
रुद्रपुर। गदरपुर रोड जाफरपुर में एक महिला संदिग्ध परिस्थितियों में सड़क किनारे पड़ी थी। इसकी सूचना किसी ने 108 एंबुलेंस को दी। मौके पर पहुंची 108 से अस्पताल पहुंचाई। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। फिलहाल दो थानों की सीमा को लेकर शव का पंचनामा की कार्रवाई नहीं हो सकी है और शव अस्पताल की अस्थाई मोर्चरी कक्ष में रखा है। बताया जा रहा है कि शनिवार की रात को 108 एंबुलेंस को सूचना मिली कि जाफरपुर में सड़क किनारे एक महिला पड़ी है। इस पर एंबुलेंस मौके पर पहुंची और महिला को अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल से महिला की मौत का मैमो सिडकुल पुलिस चौकी भेजा गया। वहां से पुलिस ने मौके पर पहुंच जानकारी ली। पुलिस सूत्रों के मुताबिक सिडकुल पुलिस ने जानकारी लेने के बाद घटना स्थल थाना दिनेशपुर क्षेत्र बताया। इस मामले में एसओ दिनेशपुर से जानकारी चाही तो उन्होंने इस तरह की सूचना से अनभिज्ञता जताई। इधर कोतवाली रुद्रपुर के एसएसआइ द्वितीय अर्जुन गिरी गोस्वामी से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि महिला को 108 से अस्पताल पहुंचाया गया और घटना स्थल दिनेशपुर है। फिलहाल मामला दो थानों की सीमा के चलते पंचनामा की कार्रवाई नहीं हो सकी है। मजेदार बात तो यह है कि महिला के शव की एसओ को जानकारी नहीं है। मीडिया कर्मियों ने जानकारी मांगी तो उन्होंने अनभिज्ञता जाहिर की।