हल्द्वानी। सास-ससुर और पति की गैर मौजूदगी में महिला ने फांसी लगाकर जान दे दी। उसे गंभीर अवस्था में इलाज के लिए एसटीएच पहुंचाया गया। जहां कुछ देर बाद ही उसने दम तोड़ दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, लेकिन पोस्टमार्टम के बाद शव ससुरालियों के सुपुर्द नहीं किया। पुलिस ने बताया कि शव मायके वालों के सुपुर्द किया जाएगा।
बड़ी मंडी में मजदूरी करने वाला ज्योति बीका बहादुर मूलरूप से सातला दैलेक नेपाल में रहता है और पिछले दो माह से वह पत्नी कल्पना (20) व माता-पिता के साथ मंडी चौकी क्षेत्र में रह रहा था। ज्योति ने बताया कि दो साल पहले उसकी शादी कल्पना से हुई थी। बीती रात वह मजदूरी कर घर नहीं लौटा था और माता-पिता भी किसी काम के सिलसिले में घर से बाहर गए थे। वह लौटे तो घर के अंदर का नजारा देख उनके होश फाख्ता हो गए। फंदे से लटकी कल्पना की सांसे चल रही थी। आनन-फानन में परिजनों ने उसे फंदे से उतारा और उपचार के लिए एसटीएच लेकर पहुंचे। जहां कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई। मौत की खबर लगते ही कल्पना के माता-पिता भी नेपाल से चल दिए और शव ससुरालियों के सुपुर्द करने का विरोध कर दिया। पुलिस ने बताया कि अब शव मायके वालों के सुपुर्द किया जाएगा। मंडी चौकी प्रभारी जयदीप नेगी ने बताया कि मामले में अभी तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।