- दोनों आरोपी दो तमंचे- कारतूस समेत गिरफ्तार
ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में उधम सिंह नगर पुलिस द्वारा दो अदद तमंचे व एक खोखा कारतूस व एक जिंदा कारतूस बरामद ,दो अ
रुद्रपुर। थाना ट्रांजिट कैंप क्षेत्र आवास विकास में कार में सवार दो युवकों ने एक अन्य कार सवार के साथ गाली गलौज करते हुए फायर झोंक दिया। इससे वह लोग बाल बाल बच गए। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस ने दोनों को गिरफ़्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस के मुताबिक
सुखराज सिंह पुत्र जगरूप सिंह निवासी ग्राम पिपलिया मेहतो थाना बिलासपुर रामपुर ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 28 अगस्त को वह अपने दोस्त के साथ गाडी ब्रेजा से रिश्तेदार को आवास विकास रुद्रपुर में लेने गये थे। रात 9.30 बजे वापस घर अपने घर को जा रहे थे तो आवास विकास शिव शाक्ति मन्दिर से घर जाते समय सड़क किनारे कुछ लड़को ने अपनी कार बीच सड़क पर खड़ी किए थे। उसने उक्त युवकों से कार को साईड में करने को कहा। आरोप है कि गाड़ी से उतरते ही गाली गलोज करने लगे। विरोध किया तो मारपीट की। लोगों ने बीच बचाव किया। आरोप कि बाद उक्त युवकों ने कुछ दूरी पर पहुंच दोबारा घेर लिया और मारने की नियत से फायर कर दिया। बाल बाल बच गये। बाद में एक फायर किया तो वह गाड़ी के पीछे लगा। दूसरा फायर बगल से निकल गया। पुलिस ने इस मामले में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। कोतवाल सुंदरम शर्मा ने बताया कि चौकी प्रभारी आवास विकास नीमा बोहरा, एसआई लोकेश रावत,अनिल कुमार, पंकज सजवाण, तारादत्त पन्त रात को गश्त कर रहे। इसी बीच मुखबिर से सूचना मिली कि आवास विकास में फायर करने वाले अटरिया पुल के पास खड़ा। पुलिस ने मौके पर पहुंच वहां खड़ा युवक को दबोच लिया। पूछताछ में वसी निवासी सीरगोटिया रुद्रपुर बताया। जबकि दूसरे ने मोहम्मद अहमद निवासी सुभाष कालोनी रुद्रपुर बताया। दोनों के पास से एक एक तमंचा और कारतूस बरामद किया। दोनों को कार्रवाई के बाद जेल भेज दिया।