- थाना आईटीआई क्षेत्र का है मामला
रुद्रपुर। एसएसपी डॉ मंजुनाथ टिसी ने बताया कि थाना आईटीआई में 23 अक्टूबर वर्ष 2017 में अमन दुबे निवासी शाहपुरा थाना नौतन शिवांग बिहार के खिलाफ 420,342,328 में दर्ज हुआ था। इस मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 82,83 की कार्रवाई की। इसके बावजूद आरोपी पुलिस की पकड़ में नहीं आया। एसएसपी ने ईनाम घोषित करने के बाद उसकी गिरफ्तारी को एसओजी प्रभारी विजेन्द्र शाह, आईटीआई थाने के निरीक्षक आशुतोष कुमार सिंह,एसओजी काशीपुर के एसआई ललित बिष्ट,एसआई राकेश राय, जितेंद्र सिंह, विनय कुमार, राजेश भट्ट, कैलाश तोमक्याल, भूपेंद्र आर्या आदि शामिल थे। इसके अलावा ट्रांजिट कैंप पुलिस ने भी ईनामी बदमाश को गिरफतार किया है। उसे कार्रवाई के बाद जेल भेज दिया गया।