- थाना ट्रांजिट कैंप क्षेत्र जनपद रोड का, तहरीर
रुद्रपुर। थाना ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में दबंगों ने मेडिकल स्टोर में घुस कर दुकानदार से मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है। पीड़ित की ओर से तहरीर पुलिस को दी। जानकारी के मुताबिक ट्रांजिट कैंप क्षेत्र जनपद रोड पर एक मेडिकल स्टोर है। बुधवार की रात को मेडिकल स्टोर पर कुछ दबंग पहुंच गए। दबंगों ने मेडिकल स्टोर के अंदर घुस गये और मेडिकल स्टोर स्वामी के साथ गाली गलौज करते हुए गिरेबान पकड़ लिया और मारपीट शुरू कर दी। मेडिकल स्टोर स्वामी के साथ मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि मेडिकल स्टोर स्वामी की ओर से पुलिस को तहरीर दी है। फिलहाल दबंगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज नहीं हो सकी है। थाना ट्रांजिट कैंप के इंस्पेक्टर सुंदरम शर्मा का कहना है कि पुलिस को तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने के बाद पुलिस जांच कर कार्रवाई करेगी।