रूद्रपुर। एडीटीएफ और पुलिस की संयुक्त टीम ने नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो तस्करों को गिरफ्रतार कर दोनों के कब्जे से 23.44 ग्राम स्मैक बरामद की गयी। दोनों को जेल भेज दिया। एसएसपी डॉ मंजूनाथ टीसी के निर्देश पर नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ जिले में चलाये जा रहे अभियान के तहत एडीटीएफ और पुलिस की संयुक्त टीम ने बगवाड़ा क्षेत्र में चैकिंग कर रही। इसी दौरान करतारपुर बार्डर पर चैकिंग के दौरान एक बाइक को रोका तो बाइक पर सवार दो व्यक्ति वापस भागने का प्रयास किया तो पुलिस ने पीछा किया। तभी दोनों बाइक सहित गिर पड़े। बाद में पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया। पुलिस के मुताबिक दोनों ने अपना नाम तौफिक उर्फ भूरा लाइनमैन निवासी माधौटाडा थाना मिलक जनपद रामपुर और लियाकत निवासी ग्राम मौलवी साहब थाना गंज जनपद रामपुर बताया। एडीटीएफ प्रभारी ने बताया कि तलाशी लेने पर दोनों के पास से 23-44 ग्राम स्मैक बरामद की गयी। पूछताछ में दोनों ने पुलिस को बताया स्मैक वसीम उर्फ इमरान निवासी मिलक रामपुर से लेकर आए। रुद्रपुर में बेचने आ रहे थे। पुलिस ने दोनों को जेल भेजने को कोर्ट में पेश किया। जहां से दोनों को जेल भेज दिया। पुलिस टीम में प्रभारी एडीटीएफ विनोद जोशी, एसआई मोहन चन्द जोशी, कांस्टेबल आसिफ हुसैन, जरनैल सिंह, ललित मोहन, कंचन चौधरी आदि शामिल थे।