- काशीपुर में एसटीएफ टीम ने दबोचे, जेल भेजने की जा रही कार्रवाई
रुद्रपुर। स्पेशल टास्क फोर्स की उत्तराखंड अधीनस्थ चयन आयोग वीडियो भर्ती प्रश्न पत्र लीक मामले से संबंधित मुकदमें कार्रवाई तेज हो गई। एसटीएफ ने शनिवार को काशीपुर से इस प्रकरण में दो और आरोपी गिरफ्तार किए हैं। एक के कब्जे से नगदी समेत मोबाइल बरामद किया। एसटीएफ के अधिकारी द्वारा जारी की गई मीडिया को सूचना के मुताबिक 30 जुलाई 2022 से पूर्व में गिरफ्तार आरोपियों के बयानों एवं साक्ष्यों के आधार पर कुमाऊं यूनिट टीम ने दीपक शर्मा एवं अंबरीश कुमार को काशीपुर से गिरफ्तार किया। पूछताछ की गई तो अहम सुराग मिले।
एसटीएफ ने दीपक के घर से 3589000 रुपए की नकदी एवं एक कैंडिडेट द्वारा दिए गए दो चेक भी बरामद किए गए। एसटीएफ के मुताबिक गिरफ्तार किए गए दोनों ने पूछताछ में बताया कि उनके द्वारा कुल 11 कैंडिडेट को पेपर लीक करवाकर चयन करवाने में मदद की। जिन से प्रत्येक कैंडिडेट से 15 लाख रुपए लिए जाने थे जिनमें से कुछ कैंडिडेट ने पैसे दे दिए। जबकि कुछ ने चेक दे रखे थे। एसटीएफ कुमाऊं यूनिट प्रभारी एमपी सिंह के मुताबिक दीपक जसपुर का निवासी है और अंबरीश कुमार रुद्रपुर पुलिस लाईन में रहता है। वह मूल निवासी हरिद्वार के खानपुर का निवासी है। पुलिस सूत्रों की मानें तो अंबरीश कुमार इस जिले के एक पुलिस अधिकारी का गनर है। दोनों को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही।