रूद्रपुर। थाना ट्रांजिट कैम्प क्षेत्र से दो युवतियां घरों से हजारों की नगदी और सोने के जेवर लेकर फरार हो गयी। परिजनों ने दो युवकों पर संदेह जताते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की। दोनों के खिलाफ तहरीर भी सौंपी है। पुलिस के मुताबिक थाना ट्रांजिट कैंप निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि उसकी 18 वर्षीय पुत्री गुरूवार 11बजे घर से 50,000 की नगदी और अलमारी में रखे सोने व चांदी जेवरात लेकर चली गई। उन्होंने बताया कि पूछताछ करने पता लगा कि पुत्री को ट्रांजिट कैम्प में वाले अजीत नाम के युवक के साथ गयी है। आरोपी पीलीभीत निवासी हैं। पुत्री को बहला फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाया है। वहीं दूसरी ओर कृष्णा कालोनी निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि उसकी 21 वर्षीय पुत्री आवास विकास में कोचिंग क्लास करने जाती है और रोजाना की तरह वह घर से कोचिंग जाने के लिए निकली,लेकिन वापस नहीं लौटी तो कोचिंग सैन्टर में फोन करके पूछा। बताया कि वह कोचिंग सेंटर नहीं आई थी। खोजबीन की गई तो पता चला कि पुत्री को ज्ञान सिंह निवासी ग्राम महमदपुर, थाना मोहिद्दीनपुर, जिला खीरी यूपी बहला फुसलाकर ले गया है। युवती के पिता का आरोप है कि पुत्री घर से अपने साथ में सोने जेवरात और 25 हजार की नगदी ले गयी है। पुलिस ने बताया कि दोनों के खिलाफ परिजनों की तहरीर के आधार पर आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।