हल्द्वानी । समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव सोमवार की प्रात: मेदांता अस्पताल में निधन हो गया है |आज इस अत्यंत दुख के अवसर पर समाजवादी पार्टी के हल्द्वानी कैंप कार्यालय में शोएब अहमद ,सुरेश परिहार जसंजय सिंह ,डिंपल पांडे ,अख्तर अली ,वसीम सिद्दीकी , अनम मलिक ,इकराम सिद्दीकी,शानू वारसी, आदि की उपस्थिति में रुधे कंठों से भाव पूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई तथा ईश्वर से ये प्रार्थना की गई के हमारे संरक्षक नेता मुलायम सिंह यादव को अपने श्री चरणों में स्थान दें तथा हम सभी समाजवादी परिवार को दुख सहन करने की क्षमता प्रदान करें |