रुद्रपुर। यातायात पुलिस और सीपीयू ने कोचिंग सेंटर में पढ़ने वाले छात्रों को यातायात नियमों की जानकारी दी। इस दौरान यातायात निरीक्षक विजय विक्रम एवं सीपीयू इस्पेक्टर राकेश बिष्ट ने बच्चों को यातायात नियमों एवं रोड सेफ्टी से संबंधित विस्तृत रूप से जानकारी देते हुए कहा कि छात्रों को वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात नहीं करनी है और लाइसेंस भी हो, तभी वाहन चलाएं। उन्होंने उत्तराखंड पुलिस एप एवं ट्रैफिक वॉलिंटियर की भी जानकारी दी। इस अवसर पर कांस्टेबल नंदन गोस्वामी, नारायण सिंह, मनोहर सिंह परवाल आदि उपस्थित रहे। बता दें कि एसएसपी डॉ मंजूनाथ टीसी के आदेश पर पुलिस स्कूली बच्चों को यातायात नियमों की जानकारी देने के लिए अभियान चला रही है। बुधवार को दिनेशपुर क्षेत्र में जानकारी दी।