- सूटकेस मिलने पर यात्री के चेहरे पर मुस्कान आ गई
रूद्रपुर। एक यात्री का खोया हुआ सूटकेस ढूंढकर यातायात पुलिस ने यात्री के चेहरे की खोई हुई मुस्कान लौटा दी। बताया जाता है कि रोडवेज बस स्टैंड में किच्छा से आए अवध किशोर विश्वकर्मा का एक सूटकेस टेंपो में छूट गया था। जिसमें नगदी के अलावा आवश्यक कागजात एवं दस्तावेज थे। रोडवेज बस स्टैंड में इंटरसेप्टर में मौजूद यातायात निरीक्षक विजय विक्रम, कॉन्स्टेबल नंदन गोस्वामी, मनोहर सिंह परवाल, विजेंद्र को उस व्यक्ति ने घटना से अवगत कराया। इस पर यातायात निरीक्षक ने पुलिस कर्मियों के साथ यात्री का सूटकेस की तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने ऑटो रिक्शा को सभी जगह तलाशा गया। इंस्पेक्टर के मुताबिक किच्छा रोड पर तलाशने पर सूटकेस को बरामद किया गया। इसके बाद सूटकेस स्वामी को बुलाकर इंदिरा चौक पर उसके सुपुर्द किया गया। सूटकेस स्वामी ने सूटकेस मिलने पर प्रसन्नता व्यत्तिफ़ की गई एवं उत्तराखंड पुलिस का आभार जताया। सूटकेस को चेक करने पर नगदी व आवश्यक कागजात सही पाए गए। बता दें कि यातायात पुलिस की इस सराहनीय कार्य की प्रसंशा हो रही।