हल्द्वानी। हल्द्वानी-नैनीताल हाइवे में बीती रात स्कूटी के अनियंत्रित होकर खाई में गिर जाने से उसमें सवार तीन युवक घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों को उपचार के लिए अस्पताल भर्ती कराया है। जानकारी के अनुसार हल्द्वानी-नैनीताल हाइवे पर आम पड़ाव संकरापुल के पास बीती रात एक स्कूटी अनियंत्रित हो गई और गहरी खाई में जा गिरी। जिससे उसमें सवार राजपुरा निवासी अरूण, चिराग व एक अन्य युवक घायल हो गए। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों घायलों को खाई से निकाला और उपचार के लिए हल्द्वानी के अस्पताल में भर्ती कराया है।