देहरादून । देहरादून के सहसपुर में बारिश युवक के लिए काल बन गई। सैलाब के बीच फंसी कार में सवार तीनों लोगों को लगा कि अब बचना नामुमकिन है तभी राजकुमार ने जीजा और दोस्त के मना करने के बावजूद कार के बाहर छलांग लगा दी। उसे आभास भी नहीं था कि पानी का तेज बहाव उसे बहा ले जाएगा।
इधर, कार के भीतर सवार लोग घुप्प अंधेरे में राजकुमार के सकुशल सुरक्षित ठिकाने पर पहुंचने और खुद के बचने की दुआ मांग रहे थे। इस बीच मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने रस्सी की मदद से दोनों को सकुशल बचा लिया, लेकिन राजकुमार का पता नहीं चला। सुबह उसका शव घटना स्थल के थोड़ी दूरी पर बरामद हुआ। घुप्प अंधेरे के बीच सर्च लाइट की रोशनी जब कार पर पड़ी तो कार में सवार मुकेश और अनिल को लगा कि उनकी दुआ कबूल हो गई अब उन्हें बचा लिया जाएगा। इधर, सर्च लाइट की रोशनी में कार में फंसी जिंदगियों को बचाने का अभियान जब शुरू किया गया तो किसी को नहीं पता था कि कार में कितने लोग सवार हैं। थाना पुलिस, एसडीआरएफ और फायर सर्विस के जवानों ने मौके पर पहुंचते ही मोर्चा संभाल लिया। उसकी तैनाती एसटीएफ देहरादून में है। हादसे का शिकार हुआ राजकुमार अनिल कुमार का साला था, जो तेज बहाव में बह गया। उसका शव सुबह बरामद हुआ। चौकी प्रभारी सभावाला जयवीर सिंह ने बताया कि जैसे ही दोनों युवकों को जवान बचाकर सुरक्षित लाए उसके थोड़ी ही देर बाद कार काफी दूर तक बह गई। लोगों का कहना है कि अगर थोड़ी देर और होती तो इन दोनों को बचाना मुश्किल हो जाता।
पुलिसकर्मी का पैर फिसला
रुद्रप्रयाग। पुलिस के जवान पैर फिसलने से अलकनंदा के तेज बहाव में बह गया। पुलिस संचार शाखा में कार्यरत पुलिसकर्मी का पैर फिसल गया, जिससे वह नदी में जा गिरा और तेज बहाव में बह गया। पुलिस कर्मी का अब तक कुछ पता नहीं चल पाया है। एसडीआरएफ और पुलिस लगातार उसकी तलाश कर रही है। पुलिस की संचार शाखा रुद्रप्रयाग तैनात जगत बंधु जोशी (28) निवासी यमकेश्वर ब्लॉक पौड़ी गढ़वाल अपने साथियों के साथ कोटेश्वर घूमने गया था। इस बीच उसका पैर फिसलने से वह अलकनंदा नदी में गिर गया और तेज बहाव में बह गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
गूलरभोज क्षेत्र में ककराला नहर में डूबा युवक
रुद्रपुर। थाना गदरपुर के गूलरभोज क्षेत्र की ककराला नहर में नहा रहे एक युवक की डूबने से मौत हो गयी। युवक के डूबने की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए रूद्रपुर भेज दिया। मृतक रूद्रपुर का निवासी था। उसकी मौत से परिजनों में कोहराम मचा है। पुलिस के मुताबिक आदर्श कालोनी रूद्रपुर निवासी 20 वर्षीय राजू मण्डल पुत्र गौतम मण्डल रविवार शाम गूलरभोज ककराला नहर में दोस्तों के साथ नहाने गया था। बताया जाता है कि नहाने के दौरान पानी में डूब गया और उसकी मौत हो गयी। युवक के डूबने की सूचना मिलते ही मौके पर ग्रामीणो ंकी भीड़ लग गयी। सूचना पर पुलिस और परिजन भी मौके पर पहुंच गये। पुलिस ने शव को नहर से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।