- लाइसेंसी बंदूक समेत जेवरात पार, पुलिस खंगाल रही है सीसीटीवी कैमरे
रूद्रपुर। बीती रात चोरों ने भाजपा नेता के भाई के भूरारानी स्थित सरस्वती कालोनी में बंद घर की खिड़की की ग्रिल तोड़ घर में रखी बंदूक सहित अलमारी व अन्य स्थानों से लाखों का सामान चोरी कर लिया। पडौंसी ने खिड़की टूटी देख उनके भाई को सूचना दी। सूचना पर भाजपा नेता भारत भूषण चुघ पहुंचें। इसी दौरान घटना की सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची। पुलिस ने मौका मुआयना कर आस पास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही। हांलांकि पुलिस ने कालोनी के गार्ड को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। जानकारी के अनुसार वरिष्ठ भाजपा नेता भारत भूषण चुघ का अनुज सरस्वती कालोनी निवासी मनीष चुघ बीते दिनों अपनी पत्नी परिधि व पुत्र सिद्धार्थ के साथ विदेश घूमने गये हैं। उनकी गैर मौजूदगी में बीती रात अज्ञात चोरों ने कमरे की खिड़की की ग्रिल तोड़ दी और शीशा निकाल कर घर के भीतर घुसे। जिसके बाद चोरों ने घर खंगाला। मंगलवार की सुबह कालोनी के लोगों ने मनीष के घर की खिड़की की ग्रिल टूटी देखी तो उन्होंने इसकी जानकारी उनके बड़े भाई भारत भूषण चुघ को दी। चुघ परिजनों के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने देखा कमरे की अलमारी व पलंग आदि खुले हुए हैं और सारा सामान अस्त व्यस्त पड़ा हुआ है। उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर हल्का प्रभारी एसआई महेश कांण्डपाल पुलिसकर्मियों के साथ वहां पहुंच गये। उन्होंने जानकारी लेने के बाद उन्होंने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। चुघ ने बताया कि भाई मनीष परिवार सहित विदेश गया है।उसे मामले की जानकारी दे दी गई है। उनका कहना था कमरे में रखी मनीष की बंदूक नदारद है तथा घर से चोर कितना अन्य सामान चोरी कर ले गये हैं इसकी पूरी जानकारी मनीष के यहां वापस लौटने पर ही मिल सकेगी। पुलिस ने कालोनी के सुरक्षा गार्ड से भी पूछताछ की और उसे अपनी हिरासत में ले लिया। कोतवाल विक्रम राठौर ने बताया कि पुलिस आस पास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। चोर जल्दी ही सलाखों के पीछे होंगे।