- सोने के जेवरात सहित नगदी पर हाथ साफ, पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी फुटेज
रुद्रपुर। चोरों ने पंतनगर विश्वविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर के बंद मकान को खंगाल लिया। चोर सोने के जेवरात सहित नगदी चोरी कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना किया। जानकारी के मुताबिक पंतनगर विश्वविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर आस्था 3 अक्टूबर को परिवार सहित कहीं बाहर गए हुए। उनकी गैरमौजूदगी में चोरों ने घर को खंगाल लिया। बताया जाता है कि बुधवार को वह घर पहुंचे तो घर का नजारा देख वह दंग रह गए। घर में सामान बिखरा पड़ा। असिस्टेंट प्रोफेसर के मुताबिक चोर घर से सोने जेवरात सहित नगदी चोरी कर ले गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मौका मुआयना किया और परिजनों से जानकारी ली। फिलहाल मामले में रिपोर्ट दर्ज नहीं हो सकी है।
इंसेट
सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे
रुद्रपुर। एसपी सिटी मनोज कत्याल ने बताया कि पुलिस आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।