हल्द्वानी। बीती रात नैनीताल बैंक का सायरन बजने से पुलिस में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पुलिस ने मौका मुआयना किया। साथ ही बैंक अधिकारियों को फोन किया, लेकिन फोन रिसीव नहीं हुआ। बाद में पुलिस ने किसी तरह सायरन बंद कराया। जानकारी के अनुसार बरेली रोड स्थित नैनीताल बैंक का सायरन बीती रात अचानक बजने लगा। इसकी सूचना लोगों ने पुलिस को दी। इस पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मौका मुआयना किया। लेकिन पुलिस को बैंक में संदिग्ध गतिविधि नहीं मिली। इस पर पुलिस ने बैंक के मैनेजर को कई फोन किए। लेकिन फोन रिसीव नहीं हुआ। इस पर शनिवार को पुलिस ने बैंक पहुंच कर अधिकारियों को लताड़ लगाई। साथ ही व्यवस्था सुुधारने की हिदायत दी। सीओ भूपेंद्र सिंह धौनी का कहना है कि सायरन बजने के चलते बैंक में संदिग्ध गतिविधि के मद्देनजर पुलिस को अलर्ट किया गया। लेकिन ऐसी कोई संदिग्ध गतिविधि बैंक में नहीं पाई गई। तब जाकर पुलिस ने चेन की सांस ली।