हल्द्वानी। शहर की सुरक्षा करने वाले पुलिस की कोतवाली में एक चोर ने हाथ साफ कर दिया। चोर एमवी एक्ट में सीज बाइक लेकर फरार हो गया और इसका पता तब लगा, जब सीज बाइकों की कोतवाली में गिनती शुरू हुई। मामला खुला तो पता लगा कि जिसकी बाइक थी वही चोर निकला।
एसएसआई विजय मेहता ने बताया कि बीते वर्ष दिसंबर में अल्मोड़ा के रहने वाले एक युवक की बाइक कोतवाली पुलिस ने सीज की थी। युवक शराब पीकर वाहन चला रहा था। इस बाइक संख्या यूके 06आर 6792 को सीजकर कोतवाली में खड़ा दिया गया। बीते रोज जब माल खाना मोहर्रिर मो.आकिल ने वाहनों का मिलान शुरू किया तो एक बाइक कम मिली। दोबारा मिलान किया गया, लेकिन फिर भी बाइक कम मिली। जिसके बाद कोतवाली में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में कोतवाली में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जाने शुरू किए गए। जिसमें एक युवक एमवी एक्ट में सीज बाइक को चला कर ले जाता हुआ दिखाई दिया। अल्मोड़ा के आरोपी गोविंद को पुलिस ने पकड़ लिया है। गोविंद नवाबी रोड स्थित एक बेकरी की दुकान में काम करता है। उसने बाइक सेकेंड हैंड खरीदी और ट्रांसफर नही कराई। जिससे बाइक छूट नही रही थी और बाइक सीज होने के 7-8 दिन बाद ही गोविंद बाइक कोतवाली से चुरा ले गया।