रुद्रपुर। कप्तान डा मंजूनाथ टीसी ने जनपद में तैनाती का इंतजार कर रहे दोनों सीओ की तैनाती हो गई। सीओ तपेश कुमार चन्द को पंतनगर के साथ साथ यातायात की जिम्मेदारी दी। जबकि महिला सीओ अनुषा बडोला को आपरेशन, महिला सुरक्षा और पुलिस कार्यालय की जिम्मेदारी। इसके अलावा एसएसपी डॉ मंजूनाथ टीसी ने खटीमा सीओ भूपेंद्र सिंह भंडारी को बाजपुर, काशीपुर सीओ वीर सिंह को खटीमा भेजा गया है। बाजपुर सीओ वंदना वर्मा को काशीपुर भेजा गया है। कप्तान ने अभी अभी स्थानांतरण की सूची जारी की है।