हल्द्वानी। भवाली थाने में तैनात कांस्टेबल बृजेश कुंवर की ब्रेन ट्यूमर से मौत हो गई। रानीबाग चित्रशिला घाट पर गमगीन माहौल में उनकी अंत्येष्टि की गई। ग्राम रपली खेला धारचूला निवासी बृजेश कुंवर पुत्र ध्रुव सिंह कुंवर वर्ष 2006 में पुलिस विभाग में कांस्टेबल के पद पर नियुक्त हुए थे। पिछले माह उन्हें ब्रेन ट्यूमर होने पर बरेली के राम मूर्ति अस्पताल में भर्ती कराया गया था। दो दिन पूर्व ही वह अस्पताल से घर लौटे थे। शुक्रवार की प्रात: अचानक उनका स्वास्थ्य बिगड़ गया और उनकी मौत हो गई। कांस्टेबल बृजेश की मौत की खबर से पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ गई। रानीबाग चित्रशिला घाट में सेरेमोनियल गार्द के साथ कांस्टेबल को अंतिम शोक सलामी दी गई। इस दौरान एसएसपी पंकज भट्ट, एसपी क्राइम डॉ. जगदीश चंद्र, एसपी सिटी हरबंस सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह, सीओ प्रमोद कुमार, भूपेंद्र सिंह धौनी, भगवत सिंह राणा, प्रभारी निरीक्षक उमेश मालिक, विमल मिश्रा समेत कई पुलिस अधिकारी ने कांस्टेबल को श्रद्धांजलि दी।