- मुख्य आरोपी नाबालिग समेत दो गिरफ्तार, तमंचा, बाइक बरामद
रुद्रपुर। खेड़ा कालोनी में ट्रांजिट कैंप के रहने वाले छात्र पर फायर करने के आरोपित किशोर और उसके बड़े भाई को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से पुलिस ने फायर में प्रयुक्त तमंचा भी बरामद कर लिया है। आरोपी और घायल छात्र के बीच छह हजार रुपये न देने पर विवाद हुआ था और नाबालिग ने छात्र को गोली मारी थी। मंगलवार को पुलिस दोनों भाइयाें को कोर्ट में पेश करेगी। सोमवार शाम को पुलिस कार्यालय में
एसपी सिटी मनोज कत्याल ने खुलासा करते हुए बताया कि दक्ष चौराहा बालाजी विहार ट्रांजिट कैंप निवासी राम रतन का 15 साल का पुत्र अमन रविवार सुबह खेड़ा कालोनी गया हुआ था। जहां हुए विवाद में अमन पर तमंचे से फायर झोंक दिया गया था। इस मामले में पुलिस ने अमन के पिता रामरतन की तहरीर के आधार पर आरोपित 15 वर्षीय किशोर और उसके भाई पंकज के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया था। उन्होंने बताया कि सीओ सिटी के नेतृत्व में टीम का गठन कर आरोपियों की तलाश शुरु कर दी। उन्होंने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि आरोपित दोनों भाई मोदी मैदान के पास है। पुलिस ने मौके पर दोनों को पकड़ लिया। एसपी सिटी के मुताबिक गोली नाबालिग ने चलाई थी। तमंचा और घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद कर ली। एसपी सिटी के मुताबिक फायर करने वाले किशोर ने बताया कि तमंचे से फायर करने वाला किशोर आरोपित और घायल अमन दोनों दोस्त हैं। दोनों ने इंस्टाग्राम में एक वीडियो बनाई थी। जिसमें उनकी वीडियो में तमंचा भी था। यह देख दोनों के साथियों ने उन्हें ब्लेकमेल करना शुरू कर दिया था। जिसके बाद आरोपित किशोर ने उन्हें 12 हजार रुपये दिए थे। जबकि अमन अपने हिस्से के छह हजार रुपये बाद में देने की बात कर रहा था। इस पर आरोपित ने अमन से कई बार रुपये मांगे,लेकिन वह टालमटोल करता रहा। उन्होंने बताया कि सोमवार सुबह जब अमन खेड़ा पहुंचा तो आरोपित किशोर ने उसे पर तमंचे से फायर कर दिया। टीम में सीओ सिटी आशीष भारद्वाज के अलावा कोतवाल विक्रम राठौर, एसएसआइ कमाल हसन, एसएसआइ द्वितीय केसी आर्य, चौकी प्रभारी अंबी राम आर्य, महेंद्र कुमार,पूरन राम आदि शामिल थे।
इंसेट
आरोपी ने 22 सौ रुपए में खरीदा था तमंचा
रुद्रपुर। एसपी सिटी मनोज कत्याल के मुताबिक आरोपी ने पूछताछ में किसी व्यक्ति से 22 सौ रुपए में तमंचा खरीदने की बात बताई। पुलिस जांच कर रही है, आरोपी ने किस व्यक्ति से तमंचा खरीदा है, उसे भी जल्दी ही सलाखों के पीछे भेजा जाएगा। पुलिस इस प्रकरण में पूरी तय तक जाकर जांच कर रही है।