- सूचना पर पहुंची सीपीयू ने पहुंचाया अस्पताल, परिजन पहुंचे
रूद्रपुर। सीपीयू कर्मियों ने सड़क पर बेहोड़ पड़ी एक युवती को अस्पताल पहुंचाकर एक बार फिर मानवता का परिचय दिया। युवती का अस्पताल में उपचार चल रहा है। जानकाीर के मुताबिक शनिवार सुबह सीपीयू के दरोगा गोधन सिंह और कांस्टेबल प्रकाश नैनीताल रोड पर चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान अटरिया मोड़ पर खड़ी एक युवती की अचानक तबियत बिगड़ी और वह सड़क पर ही गिर पड़ी। इसी बीच किसी ने नजदीक चैकिंग कर सीपीयू कर्मियों ने बिना देर किये युवती को जिला अस्पताल भर्ती कराया। जहां उसका उपचार शुरू हुआ। युवती की हालत खतरे से बाहर बतायी जा रही है। युवती को अस्पताल भर्ती कराने के बाद सीपीयू कर्मियों ने उसके पिता को सूचना दी। सूचना पर युवती के पिता अस्पताल पहुंच गये। युवती दिनेशपुर की है। जिला अस्पताल में उसका उपचार जारी है।