रूद्रपुर। बीती रात संदिग्ध अवस्था में भटक रहे बालक को सीपीयू और टैफिक पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए परिजनों के सुपुर्द कर दिया। बालक घर वालों को बताये बिना हल्द्वानी से साईकिल से रूद्रपुर पहुंचा था और रोडवेज के पास घूम रहा था। जानकारी के मुताबिक शुक्रवार रात करीब 11 बजे डीडी चौक के पास एक बालक सीपीयू को संदिग्ध अवस्था में घूमता हुआ मिला। पूछताछ करने पर बालक ने अपना नाम हेमंत सैनी पिता का नाम प्रमोद सैनी कक्षा 9 का छात्र बताया। पिता प्रमोद सैनी पेंट का काम करते हैं। हल्द्वानी में कुसुम खेड़ा में रहते हैं। बालक मां बाप को बिना बताए साइकिल से हल्द्वानी से रुद्रपुर आ गया। रात ज्यादा हो गई इसलिए रोडवेज में भटक रहा था। सीपीयू दरोगा सतपाल पटवाल के मुताबिक बिना समय गवाएं बालक के पिता से संपर्क किया और उसको तत्काल हल्द्वानी से बुलाया। रुद्रपुर पहुंचे प्रमोद सैनी ने बताया कि हेमंत उनका इकलौता लड़का है और बिना बताए घर से भाग गया था। उसकी खोजबीन भी की। सीपीयू और ट्रैफिक कर्मियों ने बालक को उसके मां बाप के सुपुर्द कर दिया। साइकिल भी सौंप दी। साथ ही परिजनों को सीपीयू दरोगा ने बच्चे का ख्याल रखने को कहा। बालक के परिजनों ने सीपीयू व ट्रेफिक पुलिस कर्मी का आभार जताया। इस दौरान सीपीयू एसआई के अलावा, कांस्टेबल वीरेंद्र सिंह, कांस्टेबल कमल कुमार, कांस्टेबल दीपक भट्ट,कॉन्स्टेबल गणेश धपोला तथा ट्रैफिक कर्मी गणेश और चंदन बिष्ट शामिल थे।