- चौकी पहुंचे दोनों पक्षों में हुई नोंक झोंक, पुलिस ने बमुश्किल किया मामला शांत
रूद्रपुर। एक महिला ने देवर पर गलत नजर से देखने और मारपीट करने का आरोप लगाते हुए पुलिस से मदद की गुहार लगाई। महिला ने पुलिस को तहरीर भी सौंपी है। वहीं दूसरी ओर दूसरा पक्ष चौकी पहुचा तो दोनों पक्षों में नोंक झोंक हो गई। पुलिस ने बमुश्किल मामला शांत कराया। रम्पुरा निवासी एक महिला ने पुलिस को तहरीर दी। तहरीर में कहा कि उसका देवर उस पर गलत निगाह रखता है। साथ ही सास ससुर भी उसे दहेज के लिए आये दिन प्रताड़ित करते हैं। देवर कई बार उसके साथ अश्लील हरकतें कर चुका है। आरोप है कि सोमवार को महिला के पति ने अपने किसी परिचित को पैसे देने के लिए घर भेजा था,इसी दौरान देवर ने उस व्यक्ति को पकड़ लिया और उस पर संदेह करने लगे। देवर और ससुर ने उक्त व्यक्ति के साथ गलत संम्बंध होने का आरोप लगाकर मारपीट शुरू कर दी। जब उसने पति को सूचना देकर घर बुलाया तो देवर और ससुर ने पति को भी लात घुसों से पीटा, घर से भगाने लगे। महिला ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की। इधर तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने दूसरा भी चौकी बुला लिया। यहां पर पुलिस पूछताछ कर रही। तभी दोनों पक्षों में नोंक झोंक शुरू हो गई। पुलिस ने किसी तरह मामला शांत कराया। पुलिस ने बताया कि महिला की तहरीर पर जांच की जा रही है। समाचार लिखे जाने तक इस मामले में रिपोर्ट दर्ज नहीं हो सकी थी।