रुद्रपुर। तेज तर्रार सब इंस्पेक्टर अर्जुन गिरी गोस्वामी ने चौकी प्रभारी रम्पुरा का चार्ज संभाल लिया। एसएसपी डॉ मंजुनाथ टिसी ने पिछले दिनों कुछ सब इंस्पेक्टरों के ट्रांसफर किए थे। उसमें सब इंस्पेक्टर अर्जुन गिरी गोस्वामी को रम्पुरा चौकी प्रभारी का चार्ज दिया। जिस समय ट्रांसफर लिस्ट जारी हुई थी,उस समय सब इंस्पेक्टर गिरी बागेश्वर मेले में ड्यूटी पर थे। गिरी ने चौकी पर पहुंच चार्ज संभाल लिया। उन्होंने बताया कि चौकी में दलालों का प्रवेश वर्जित है और चौकी के आस पास दिखे तो सलाखों में भेजा जायेगा। उन्होंने अधीनस्थों को भी अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए।