3 माह बच्चा सकुशल बरामद,यूपी के जिला बुलदंशहर के अनूपशहर से पकड़े गये आरोपी दंपति,24घंटे में खुलासा
रुद्रपुर। थाना पुलभट्टा क्षेत्र से अपहरण 3माह का बच्चे को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर सकुशल बरामद संदिग्ध बाग्लादेशी महिला व उसके पति को गिरफ्तार किया है। आरोपी दंपति बच्चे को बेचने की फिराक में उठाया था। आरोपी दंपति को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही। गुरुवार दोपहर बाद पुलिस कार्यालय में एसएसपी डा.मंजूनाथ टीसी ने खुलासा किया। उन्होंने बताया कि 2अगस्त को ग्राम सतुईया निवासी प्रेम चन्द्र ने पुलिस को बताया कि एक व्यक्ति के साथ पिछले कई माह से लिविंग में रहा रही संदिग्ध बंाग्लादेशी एक महिला उसके छोटे भाई के 3 माह के बच्चे को उठा ले गई। एसएसपी ने बताया कि थाना पुलभट्टा पुलिस ने मामला दर्ज कर बच्चा की बरामदगी को कई टीमों का गठन किया गया। सीओ ओपी शर्मा के नेतृत्व में गठित टीम में शामिल एसओ पुलभट्टा विद्यादत्त जोशी ने आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले। लोकेशन मिलने के बाद टीम यूपी की तरफ रवाना हो गई और 24घंटे के भीतर यूपी के जिला बुलंदशहर के अनूपशहर से आरोपी महिला ज्योति उर्फ नैना नाम की महिला और उसके पति सूरज को गिरफ्तार कर बच्चे को भी सकुशल बरामद कर लिया। उन्होंने बताया कि महिला ंसदिग्ध बंगलादेशी है और सूरज के नाम युवक के साथ रहती है। उन्होंने बताया कि महिला ने पति अनूपशहर में रहने लगे। महिला ने सूरज को बुलाया था। सूरज बिलासपुर तक पहुचा। तब इसके बाद महिला बच्चे को लेकर बिलासपुर तक पहुंच गई। इसके बाद दोनो बच्चे को लेकर अनूपशहर चले गये। उन्होंने बताया कि जांच में पता चला आरोपी महिला कई लोगो के साथ शादी कर उनके साथ ठगी कर चुकी है। पूछताछ में आरोपी महिला ने बताया कि सूरज उसका पति है। वह मूल रूप से बांग्लादेश की रहने वाली है। जबकि सूरज थाना बहेड़ी बरेली का रहने वाला है। वर्तमान में दोनों अनूपशहर में रह रहे थे। उन्होंने बताया कि दोनो बच्चे का अपहरण कर उसे बेचने की फिराक में थे। उन्होंने बताया कि महिला जिस व्यक्ति के पास सतूईया में रही थी,उस व्यक्ति की तलाश कर रही है। एसएसपी ने बताया कि पुलभट्टा पुलिस ने 24घंटे में बच्चा सकुशल बरामद कर लिया। एसएसपी ने टीम को बधाई दी। टीम में एसआई दिनेश चन्द्र भट्ट,ललित कुमार,महेन्द्र सिंह,धरमवीर सिंह,गोविन्द चन्द्र शामिल थे। खुलासा के समय एसपी सिटी मनोज कुमार कत्याल,सीओ किच्छा भी मौजूद थे। उधर एसएसपी ने टीम को ईनाम व पुरस्कार देने की घोषणा की।